बारिश ने यहां तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड, आधी रात को खाली कराए गए 200 से ज्यादा गांव

मंदसौर (मध्य प्रदेश). पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेश में जारी मूसधार बारिश की वजह से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगह डेड अलर्ट जारी कर दिया है। पूरी तरह से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से प्रदेश में अब तक 200 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मंदसौर में लगातार दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने 75 साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बारिश के तांडव की वजह से यहां करीब 200 गांवों में 4 से 5 फीट पानी भर गया है। जिसक के कारण 20 हजार लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 6:31 AM IST
15
बारिश ने यहां तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड, आधी रात को खाली कराए गए 200 से ज्यादा गांव
मंदसौर में सिर्फ दो दिनों में यानि शुक्रवार शाम से रविवार सुबह तक 9 इंच बारिश हुई। यहां अब तक इस सीजन में 77 इंच बारिश हो चुकी है। मंदसौर में इससे पहले 1944 में 62 इंच बारिश हुई थी। इस साल अभी तक करीब 15 इंच ज्यादा पानी बरसा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन तक बारिश दौर जारी रहेगा।
25
शनिवार रात ढ़ाई बजे लोग अपने घरों में सुकून की नींद में सो रहे थे। उन्होंने अचानक देखा तो पूरे गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा था। उनके पलंग-बिस्तर से लेकर सभी जगह पानी भर चुका था। यह पानी दरअसल गांधी सागर डैम की वजह से आया था। इस डैम में बारिश का पानी 16 लाख क्यूसेक आ रहा है। वहीं 6.65 लाख क्यूसेक छोड़ा जा रहा है। इसके कारण बांध ओवरफ्लो है।
35
मंदसौर-नीमच के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। यहां के बस स्टैंड से लेकर मंदिर तक पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं। हालात ऐसे हो गए कि प्रशासन ने लोगों को निकालने के लिए रात में 40 से ज्यादा नावों को चलाकर हजारों लोगों को घरों से निकाला गया। किसी तरह उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। मौसम केंद्र ने सोमवार को मंदसौर-नीमच में रेड अलर्ट जारी किया है।
45
जानकारी के मुताबिक कई गांवों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। किसानों की फसलों और व्यपारियों की दुकानों को मिलाकर करीब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। अब हालत ऐसे हो गए हैं कि लोगों का खाने का अनाज भी बार्बाद हो गया है।
55
प्रशासन के अनुसार, इन गांवों में ऐसे हालात करीब 18 घंटे तक इसी तरह ही रहेंगे। यानि बांध का पानी उतरने में वक्त अभी लगेगा। कारण बांध से पानी का छोड़ा जाना है। क्योंकि बांध का शनिवार को हुई बारिश की वजह से वाटर लेवल बढ़ गया है। जिसकी वजह से इसका जलस्थर 2 फीट और ज्यादा हो गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos