इंदौर (Madhya Pradesh) । पुलिस ने गर्भवती महिला पूजा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। महिला का कातिल उसका पुलिस अफसर पति और देवर निकले। जिन्होंने हत्या के पीछे की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। ये सनसनीखेज मर्डर इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हुआ था। जहां कमला नेहरू कॉलोनी के रामदुलारी अपार्टमेंट में बीते शनिवार को पूजा उर्फ जान्हवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी
34वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ जितेंद्र अस्के ने दो शादी की थी। पहली शादी धार निवासी अन्नू के साथ हुई थी। जिसके बच्चे भी हैं, जबकि इंदौर में उसने दूसरी शादी पूजा उर्फ जाह्नवी के संग की थी।
25
पूजा को जब इस बात की जानकारी लगी कि उसके पति जितेंद्र पहले से ही शादीशुदा है, तब उसने धार में रह रही पहली पत्नि अन्नू को सीधे फोन लगाया। शादी की बात को लेकर फोन पर ही दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई।
35
पहली पत्नी अन्नू ने जितेंद्र को बच्चों सहित आत्महत्या की धमकी दे डाली। परेशान होकर बदहवास हालत में जितेंद धार पहुंचा। जहां पहले से ही जितेंद्र का भाई राहुल मौजूद था, जो कि छिंदवाड़ा में आरक्षक के पद पर तैनात है के अलावा उनकी मौसी का लड़का नवीन भी वहां मौजूद था। इन तीनों मिलकर पूजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
45
दोनों देवर राहुल और नवीन इंदौर पहुंचे और उन्होंने बीते शनिवार को 8 माह की गर्वभती पूजा उर्फ जाह्नवी की गला दबाकर हत्या कर दी।
55
पुलिस पुलिस ने राहुल और नवीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राहुल और नवीन ने उसकी पोल खोल दी। जिसके बाद अब पुलिस ने जितेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।