खुद को नहीं रोक पाए थे सिंधिया
गुरुवार को इमरती देवी मंत्रालय स्थित सिंधिया के दफ्तर पहुंचीं और उनसे मुलाकात कर केंद्रीय मंत्री बनने की बधाई दी। सिंधिया से मिलने पहुंची इमरती भावुक हो गई। इमरती की आंखों से आंसू देख सिंधिया भी खुद को रोक नहीं पाई और भावुक हो उन्हें गले लगा लिया।