सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज महाकालेश्वर मंदिर में सुबह तड़के चार बजे बाबा महाकाल की भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमें दूध ,दही ,घी, शहद व फलों के रस से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद बाबा के मस्तक पर सफेद, केसरिया और हरे रंग का चंदन लगाकर तिरंगे स्वरूप में श्रृंगार किया गया। तिरंगे के रंग के माला बनाकर बाबा महाकाल को पहनाई गई।