मराठी सोशल ग्रुप की तरफ से इसका हर साल आयोजन किया जाता है। ग्रुप के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि 13 मई को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने मेंगो जत्रा का शुभारंभ किया। जत्रा में 24 से अधिक आम उत्पादकों ने हिस्सा लिया। इस बार इंदौरियों ने हापुस सहित खास तरह के लजीज आमों का स्वाद चखा। यहां 350 रुपए से लेकर 1200 रुपए दर्जन तक की कीमत के आम मिल रहे हैं। मेंगो जत्रा में देवगढ़, रत्नागिरी के प्रसिद्ध आम उपलब्ध हैं। इन आम के साथ ही लोग मराठी व्यंजन, इंदौर चाट का भी आनंद उठा सकेंगे।