अंकिता ने बताया- मेरा परिवार सब्जी बेचता है। इसी से हमारे घर का खर्च चलता है। पापा सुबह 5 बजे उठकर मंडी जाते हैं। मम्मी सुबह 8 बजे दुकान लगाने के लिए ठेला लेकर सड़क किनारे पहुंच जाती हैं। बड़ा भाई आकाश रेत मंडी में मजदूरी करता है। छोटी बहन की शादी हो चुकी है, पढ़ाई के चलते मैंने शादी नहीं की, माता-पिता ने भी इसमें मेरा सहयोग किया। अगर वह मेरा सपोर्ट नहीं करते तो शायद यहां तक नहीं पहुंच पाती।