अब तक इतना कुछ मिला
नकद-30,30,860 रुपये। सोने चांदी के जेवरात–कीमत 8,18,725 रुपये। 21 बैंक खाते और चार बीमा पालिसी। 29 रजिस्ट्री के दस्तावेज- कीमत 1,75,54,203। दो मंजिला मकान-कीमत 37,50,000। तीन चार पहिया व तीन दो पहिया वाहन- कीमत 50 लाख। 35 विक्रय अनुबंध, जिसमें 3,82,72,742 रुपये के जमीनी क्रय अनुबंध शामिल।
यह भी पढ़ें-नशे में धुत होकर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने सड़क पर काटा हंगामा, महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए दी धमकी