सार

देवीपान मंडल गोंडा की उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उसमें वो नशे में पूरी तरह से डूबी हुई नजर आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि नशे में उन्होंने गाड़ी लड़ाई और पुलिस से भी उलझ गई। 

लखनऊ: सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिसे देखकर लोगों को खुशी, गम हर तरह के अहसास होते रहते है। लेकिन अभी सोशल मीडिया में ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सबके होश उड़ जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वीडियो में महिला अधिकारी शराब के नशे में नजर आ रही है। देवीपाटन मंडल गोंडा की उप श्रम आयुक्त अधिकारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अधिकारी नशे में बिल्कुल धुत्त नजर आई। यह वीडियो दो से तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। 

महिला अधिकारी उलझी पुलिसकर्मी से
यह वीडियो शराब के नशे में महिला अधिकारी रचना केसरवानी का है। जो देवीपाटन मंडल गोंडा की उप श्रम आयुक्त में नियुक्त है। जानकारी के अनुसार शराब के नशे में महिला अधिकारी ने गाड़ी लड़ा दी जिसके बाद पुलिस से भी काफी उलझी। नशे में होने के बावजूद उन्होंने यह भी बोला कि कोई वीडियो बना रहा है। साथ ही उन्होंने बोला कि कमिश्ननर को लगाऊंगी फोन। 

महिला पुलिसकर्मी ने बिठाया था गाड़ी में
असिंस्टेट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी का यह वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत ही मुश्किल से महिला पुलिसकर्मी ने अधिकारी को गाड़ी में बिठाया लेकिन उसके बाद भी वो पुलिस से भिड़ती हुई नजर आई। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी वह उन्हें गाड़ी में नहीं बिठा सके। 

मंडल स्तर की है बड़ी अधिकारी है रचना
पुलिस ने महिला अधिकारी का मेडिकल कराया जिसके बाद उन्हें सुरक्षित गाड़ी में बिठा रहे है लेकिन रचना इतने नशे में है कि वह पुलिस महिलाकर्मी को धक्का देते हुए कह रही है चले जाओ। रचना केसरवानी मंडल स्तर की एक बड़ी अधिकारी हैं।

मेडिकल कराकर आगे की होगी कार्रवाई
यह वीडियो बहराइच के जरवल रोड थाने के लखनऊ रोड का बताया जा रहा है। मंडलीय स्तर की अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने नशे में गाड़ी लड़ाई और अपने पद का रौब दिखाते हुए पुलिस से उलझी भी। पुलिस ने महिला अधिकारी असिंस्टेट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों की कर दी पिटाई, शिकायत पर दर्ज हुई मुकदमा

एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!

स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज

नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप