इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रदेश के 26 जिलों के 28 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। अमित शाह और सीएम शिवराज ने वन समितियों का सम्मेलन में हितग्राहियों को तेंदूपत्ता के लाभांश का वितरण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल मुरूगन, प्रहलाद सिंह पटेल, अजय कुमार मिश्रा और निशिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे।