सार
केंद्रीय गृहमंत्री जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मैदान में आदिवासियों के लिए भारतीय जनता पार्टी का छह महीने में यह दूसरा बड़ा प्रोग्राम है। इससे पहले 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों के सम्मेलन में पहुंचे थे।
भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भोपाल दौरे पर हैं। कान्हासैया स्थित केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (CAPT) में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के आयोजन में वे शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब जरुरत है नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग की। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना है, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा ताकि काम आसान हो सके। शाह ने कहा कि CAPT जैसी मीटिंग्स से कुछ राज्य मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने उनका स्वागत किया। शाह यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आदिवासियों को रिझाने का प्लान
सीएम हाउस के बाद अमित शाह दोपहर ढाई बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। यहां वे तेंदूपत्ता संग्राहकों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी प्रदेश की दो करोड़ आबादी वाले आदिवासियों को रिझाने की कोशिश करेगी। इस कार्यक्रम में 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जाएंगी। 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने का ऐलान होगा। तेंदूपत्ता संग्राहक और टिंबर, बांस के उत्पादन पर 122 करोड़ रुपए का बोनस भी गृहमंत्री बांटेंगे। दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में एक लाख जनजातीय शामिल होंगे।
भोपाल दो किमी का रोड-शो
जंबूरी मैदान के कार्यक्रम के बाद शाह पौने पांच बजे के करीब लिंक रोड नंबर दो से पार्टी ऑफिस तक का दो किलोमीटर लंबा रोड शो। उनका यह दौरान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके बाद वे शाम सवा छह बजे शाह लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां से स्टेट हैंगर जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-अमित शाह का भोपाल दौरा : साढ़े तीन हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, जमीन से आसमान तक रहेगी नजर
इसे भी पढ़ें-अजब-गजब मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहन के भाषण में बिजली गुल, फिर मुख्यमंत्री ने जो कहा-वो दिलचस्प था