रायसेन में नदी में गिरी बस :
कब : अक्टूबर, 2019
3 अक्टूबर, 2019 को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बस नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल हुए थे। इंदौर से छतरपुर जा रही बस रात 1 बजे अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसा रायसेन स्थित दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर हुआ। हादसे में बचे एक यात्री के मुताबिक, सभी लोग सो रहे थे। अचानक जोर का झटका लगा और सभी लोग एक के ऊपर एक गिर गए। चीख-पुकार मच गई। झटके से पीछे का गेट खुल गया और मैं किसी तरह बस से बाहर निकला।