Narmada River Bus Accident: मध्यप्रदेश के धार जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खरगोन-धार जिले की सीमा पर 50 यात्रियों से भरी बस खलघाट के पुल से नर्मदा नदी में गिर गई। महाराष्ट्र रोडवेज की यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस में एक भी जिंदा आदमी नहीं बचा है। बता दें कि इससे पहले भी देशभर में कई बड़े बस हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो हुई है।