ऐसी खुशी नहीं देखी होगी: बेटी के जन्म पर अनोखा जश्न, अस्पताल से घर तक फूल बरसाए..बिछाया रेड कारपेट

भिंड (मध्य प्रदेश). आज भी समाज में ऐसे कई लोग हैं जो बेटा-बेटी में भेद करते हैं, ऐसे लोग बालिकओं के जन्म को अभिशाप मानते हैं। कई जगह तो बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड से एक दिल को छू देने वाली तस्वीर सामने आई है जो हर किसी के लिए गर्व महसूस कराती है। यहां एक परिवार ने बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न मनाया कि लोग देखते रह गए। कन्या के गृह प्रवेश के लिए पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया। ऐसा लग रहा था कि घर में दिवाली का त्यौहार मन रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2021 10:27 AM IST

15
ऐसी खुशी नहीं देखी होगी: बेटी के जन्म पर अनोखा जश्न, अस्पताल से घर तक फूल बरसाए..बिछाया रेड कारपेट

दरअसल, यह अनोखा जश्न भिंड के गिजुर्रा गांव में मनाया गया। जहां गिरीश शर्मा नाम के शख्स के घर में आज से तीन दिन पहले जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। इन जुड़वा बच्चों में एक बेटी और एक बेटा है। जैसे ही इस परिवार को पता चला कि एक कन्या ने भी जन्म लिया है तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
 

25


परिवार ने बेटी को अस्पताल से घर लाने के लिए एक कार को पहले फूलों से दुल्हन की तरह सजाया। इसके बाद घर के बाहर रेड कारपेट बिछाई गई, जिस पर फूल बिखेरे गए। दरवाजे से लेकर दीवार पर वलून लगाए गए। साथ ही बैंड-बाजे और मिठाई लेकर आए।
 

35


अस्पताल से घर तक फूलों से सजी कार में बच्ची को लेकर आए। मां लक्ष्मी की तरह बेटी का गृह प्रवेश कराया गया। परिवार के सभी लोगों ने मासूम पर फूलों की बारिश की। वहीं कुछ लोगों ने डांस करके उसका वेलकम किया।

45


वहीं दरवाजे पर बच्ची के पैरों की छाप ली गई। घर पहुंते ही उसको तराजू पर फूलों और मिठाई से बच्ची का तुलादान किया गया। फिर महिलाओं ने मंगलगीत गाए। नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई शादी चल रही हो। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तके चेहरों पर कन्या के आने की मुस्कान थी।
 

55


परिवार के सदस्य गिरीश शर्मा ने बताया कि वह इस दिन के लिए कई सालों से इंतजार कर रहे थे। कई सालों बाद हमारे घर में एक बेटी ने जन्म लिया है। हम लोग लड़की की किलकारी सुनने के लिए तरस रहे थे। हम बेटी होने का इंतजार करते थे और बेटा हो जाता था। अब भगवान ने हमारी वह मनोकामना भी पूरी कर दी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos