शिवम ने कहा कि जब सब डॉक्टर हाथ खड़े कर देते हैं तो एक ही डॉक्टर बचता है, वह है भगवान।अब मुझे अचलेश्वर महादेव ही भरोसा है, वह ही मेरे पिता ठीक करेंगे।यह अचलनाथ, हैं, सबकी बिगड़ी बनाते हैं मुझे ही भी इन्हीं से आखिरी आस है। सबकुछ बाबा भोलेनाथ के हाथ में है।