दरअसल, यह अनोखा जश्न भिंड के गिजुर्रा गांव में मनाया गया। जहां गिरीश शर्मा नाम के शख्स के घर में आज से तीन दिन पहले जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। इन जुड़वा बच्चों में एक बेटी और एक बेटा है। जैसे ही इस परिवार को पता चला कि एक कन्या ने भी जन्म लिया है तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।