भोपाल, मध्य प्रदेश. कहते हैं कि रिश्तों की बुनावट भी प्रेम के धागे से होती है। प्रेम के इसी धागे से बुन कर तैयार होते हैं चंदेरी कपड़े। चंदेरी साड़ियां दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। यह और बात है कि कुछ समय पहले तक बिजली-पानी और मार्केट की समस्या से चंदेरी के बुनकरों को जूझना पड़ रहा था। हालांकि स्थितियां अब पहले से अनुकूल हैं। चंदेरी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसके पीछे सेलिब्रिटीज और सरकार का रुझान भी एक विशेष वजह है। 28-29 मार्च को इंदौर में होने जा रहे IFA अवार्ड में चंदेरी का भी प्रमोशन होगा। समारोह के जरिये सरकार हस्तशिल्प और शिल्पकारों के प्रोडक्ट्स की ब्रॉडिंग करेगी। यानी यहां होने वाले फैशन शो में चंदेरी के अलावा बाघ और महेश्वरी साड़ियां पहनकर मॉडल्स कैट वॉक करेंगी।