बता दें कि सुनीता बाई की शादी साल 1990 में भोपाल में हुई थी। उनके पति ओमप्रकाश वर्मा सेना में सैनिक थे, जो जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। उनके जाने के बाद जब मैं भगवान की भक्ति करती तो ससुराल वाले विरोध करते थे। इसके बाद में अपने मायके आ गई और यहां रहने लगी। गांव के लोग उनको साध्वी कहते हैं, उनके घर में सुनीता बाई ने भगवान कृष्ण का एक बड़ा मंदिर बनवाया है। जिसका खर्च खुद उन्होंने वहन किया है।