मप्र के धार में हुए इंदौर-पुणे बस हादसे की लेटेस्ट तस्वीर, नर्मदा नदी से लाशों के निकलने का सिलसिला जारी

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले से में सोमवार को बड़ा हदासा हो गया। करीब 50 यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में जा गिरी। पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, नदी से लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं।  जबकि 15 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है। वहीं करीब 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद एम्बुलेंस स्टाफ और पूरा जिला प्रशासन मौजूद है। इसी बीच मौके की तस्वीरें सामने आई हैं, 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2022 7:34 AM IST / Updated: Jul 18 2022, 01:24 PM IST
17
मप्र के धार में हुए इंदौर-पुणे बस हादसे की लेटेस्ट तस्वीर, नर्मदा नदी से लाशों के निकलने का सिलसिला जारी

मौके पर इंदौर और धार से NDERF की टीम मौके पर पहंच लोगों को नदी से निकाल रही हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 15 यात्रियों को जिंदा बाहर निकालने का दावा किया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर एम्बुलेंस मौजूद है। वहीं बस को क्रेन के जरिए निकाला जा चुका है।
 

27

यह भयानक हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास धार जिले के धामनोद में खलघाट के पास हुआ। जहां इंदौर से पुणे जा रही बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। हादसा खलघाट के पुराने पुल पर हुआ है।

37

हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को घायलों के इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि नदी में गिरने वाली बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की है, जिसे एसटी भी कहा जाता है। बस सुबह पुणे से इंदौर के लिए रवाना हुई थी।

47

वहीं इस हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की है। सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि वह हादसे में मरने वाले सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजेंगे। वहीं सीएम ने राज्य के मंत्री कमल पटेल को मौके पर जाने की जानकारी भी दी है।

57

बताया जा हा है कि हादसा रॉन्ड साइड से आ रहे एक वाहन को बचाने के दौरान हुआ। वहीं हाइवे पर बनी एक होटल मालिक ने बताया कि   हादसे से पहले बस  9 से 9.15 बजे खलघाट से 12 किलोमीटर पहले दूधी बायपास किनारे एक होटल पर रुकी थी। इस दौरान 12-15 यात्रियों ने चाय-नाश्ता किया। बाकी सवारी अंदर बैठी थी। बस में करीब 35 से 50 के बीच सवारी होंगी।

67

तस्वीर में आप देख सकते हैं की गोताखोर नदी में गिरने वाली सवारियों को बचाने के लिए नाव ले जाते हुए दिख रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने नाव से शवों को खोजा और किनारे पर लेकर आए हैं।

77

वहीं हादसे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चलते नदी का बहाव तेज है। कईयों के शव पानी में बहन की संभवाना है। हो सकता है कि शव दूर तक पहुंच गए हो। जिनका पता लगाने में समय लग सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos