हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को घायलों के इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि नदी में गिरने वाली बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की है, जिसे एसटी भी कहा जाता है। बस सुबह पुणे से इंदौर के लिए रवाना हुई थी।