भोपाल में बीते 2 हो रही बारिश अब मुसीबत बन गया है। शहर की सड़कें और गलियां लबालब हो गईं। पानी घरों में घुसने लगा है। हालत यह हैं कि बीती रात लोगों को जागकर गुजारनी पड़ी।सबसे ज्यादा खराब हालत अशोका गार्डन, करोंद, लालघाटी, बैरागढ़, निशातपुरा, गौतम नगर, शाहजहांनाबाद, मंगलवारा, इब्राहिमपुरा, बैरसिया रोड, छोला रोड, नादरा बस स्टैंड, सेकंड स्टाप, तुलसी नगर, होशंगाबाद रोड, कोटरा समेत कई इलाकों में जल भराव हुआ।