युवक की हरकत देखकर चौकन्नी हुई लेडी गार्ड और फिर फिल्मी स्टाइल में उसे दबोच लिया

Published : Oct 13, 2020, 03:06 PM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश. हास्पिटल में अपने किसी परिजन या रिश्तेदार का इलाज कराने या मिलने पहुंचे लोगों की जेब पर हाथ साफ करने घूम रहे एक चोर की लेडी गार्ड ने तबीयत से क्लास ले डाली। फिर उसकी कॉलर पकड़कर फिल्मी स्टाइल में थाने तक खींचकर ले गई। यह मंजर इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल एमवायएच में देखने को मिला। चोर एक बुजुर्ग का पर्स और मोबाइल चोरी करने की कोशिश कर रहा था। उसकी हरकत देखकर वहां मौजूद लेडी गार्ड को शक हुआ। उसने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि माजरा क्या है। लेकिन बाद में जब सच्चाई मालूम चली, तो लेडी गार्ड की बहादुरी और मुस्तैदी की तारीफ करने लगे।

PREV
17
युवक की हरकत देखकर चौकन्नी हुई लेडी गार्ड और फिर फिल्मी स्टाइल में उसे दबोच लिया

चोरी की कोशिश के बावजूद चोर लेडी गार्ड से बहस करने लगा। इससे उसे गुस्सा आ गया। उसने चोरी की वहीं पिटाई लगा दी।

27

इस बहादुर लेडी गार्ड का नाम नैना शिंदे बताया जाता है। नैना ने अकेले ही चोर को पकड़ा और उसे सबक सिखा दिया।

37

इस दौरान लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे। इससे चोर की हिम्मत बढ़ गई और वो बहस करने लगा।

47

नैना ने चोर की कॉलर पकड़ रखी थी, ताकि वो भाग न सके।

57

लेडी गार्ड नैना चोर की कॉलर पकड़कर घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले गई।

67

बाद में कुछ लोग लेडी गार्ड की मदद को आगे आए।

77

यह घटना मीडिया की सुर्खियों में छा गई है।

Recommended Stories