अनोखी शादी: हाथ में जूते लिए पैदल नदी पार कर दुल्हन लेने पहुंचा दू्ल्हा, 2 राज्य की सीमा को किया पार

बालाघाट (मध्य प्रदेश). लॉकडाउन में अजब-गजब तरीके से शादियां संपन्न हो रहीं हैं। कोई चार-पांच लोगों की बारात लेकर आ रहा है तो कहीं दूल्हा बाइक से अपनी दुल्हनियां लेकर जा रहा है। अलग तरह से हो रहीं यह शादियां हमेशा यादगार रहेंगी। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है, इस अनोखी शादी की चर्चा हर कोई कर रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 1:19 PM IST / Updated: May 25 2020, 06:57 PM IST
15
अनोखी शादी: हाथ में जूते लिए पैदल नदी पार कर दुल्हन लेने पहुंचा दू्ल्हा, 2 राज्य की सीमा को किया पार

दरअसल, यह शादी बालाघाट जिले के अकोला गांव में हुई। जहां महाराष्ट्र से आए दूल्हे को अपनी दुल्हन को लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब प्रशासन ने दूल्हे को गाड़ी से बारात ले जाने की अनुमित नहीं दी तो उसने दो राज्यों के बीच बहने वाली नदी का रास्ता चुना और आधा दर्जन बारातियों के साथ पैदल ही बाघ नदी पार करके शादी करने पहुंच गया।

25

बता दें कि दूल्हा का नाम इंद्रमेघ है और वह महाराष्ट्र गोंदिया जिले के धापेवाड़ा गांव का रहने वाला है। जिसकी शादी आकोला किरनापुर की एक लड़की से हुई। इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।

35

यह दूल्हा घर से बाइक से निकला और रास्ते में करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी नंदी हाथ में जूते लेकर पार की। इसके बाद नदी के इस तरफ बाइक लेकर खड़े उसके सुसराल वाले उसे लेकर घर पहुंचे। 

45

इस शादी की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन को लगी तो तुंरत नदी के बीच से निकलने वाले रास्ते को सील कर दिया। दरअसल, प्रशासन यह कदम महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते करना पड़ रहा है।
 

55

 पुल पर बैरिकेट्स लगे होने के कारण प्रशासन वाहनों को निकलने नहीं दिए जा रहे थे। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को इसी रास्ते से वापस लेकर गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos