25 साल में बनाया 50 तोला सोना, 20 लाख रुपए कैश और आलीशान बंगला, सैलरी मात्र 35 हजार, जानें क्या है मामला

झाबुआ. एमपी गजब है आपने कई बार सुना होगा। लेकिन क्या जानते हैं यहां छोटी नौकरी करने वाले भी लग्जरी लाइफ जीते हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक भारत सिंह हाडा की लाइफ स्टाइल देखकर आप यह नहीं कह सकते हैं कि ये किसी 35 हजार रुपए महीना कमाने वाला व्यक्ति होगा। इसके महंगे शौक और लाइफ स्टाइल देखकर आपको लगेगा कि कोई स्टार है। हाडा ने अपनी 25 साल की नौकरी में अकूत दौलत बनाई है। हाडा की अस्थाई नियुक्ति थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2021 10:16 AM IST
15
25 साल में बनाया 50 तोला सोना, 20 लाख रुपए कैश और आलीशान बंगला, सैलरी मात्र 35 हजार, जानें क्या है मामला

वेतन करीब 35 हजार रुपए
भारत सिंह 1997 में सेल्समैन पोस्ट पर भर्ती हुए थे तब उन्हें करीब 8 से 12 हजार मिलते थे। 2014 में उसे प्रमोट करके सहायक प्रबंधक बनाया गया इस दौरान सैलरी 26 हजार के करीब थी। उसके बाद 2017 में वह सेवा सहकारी समिति प्रबंधक बनाया गया। प्रबंधक बनने पर उसकी सैलरी  करीब 35 हजार रुपए थी। 

25

दरअसल, भ्रष्ट अफसर हाड़ा के पास रंभापुर में आलीशान बंगला है। इस देखकर लगेगा कि ये किसी फिल्म स्टार का बंगला है। इस बंगले के अंदर जिम से लेकर सभी सुविधाएं हैं। मामले का खुलासा लोकायुक्त द्वारा उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी के बाद सामने आया है। गुरुवार सुबह लोकायुक्त टीम ने भारत सिंह हाडा के रतलाम, झाबुआ, रंभापुर में 3 घरों पर छापा मारा था।

35

मालटोदी गांव का रहने वाला हाडा छापामार कार्रवाई शुरू होने के बाद से लापता है। उसने कहा कि मेरे खिलाफ बहुच टाइम से शिकायतें मिल रही थीं, मैं सामने आने पर अपने सारे डॉक्युमेंट्स दिखाऊंगा।

45

सवा करोड़ की संपत्ति का खुलासा
हाडा के पास से अब तक करीब सवा करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। उसके पास से लोकायुक्त की टीम को अभी तक 4 घर, करीब 50 तोला सोना और  20 लाख रुपए कैश के अलावा चांदी के बर्तन, दो प्लॉट, दो कार बरामद हुए हैं। 

55

LIC पॉलिसी में भी किया निवेश
इसके अलावा हाडा के पास से 10 एलआईसी पॉलिसी, 5 लाख रुपए की एफडी के अलावा कृषि जमीन समेत अन्य सामान मिला है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की टीम को कुछ बैंक खाते भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos