दरअसल, भ्रष्ट अफसर हाड़ा के पास रंभापुर में आलीशान बंगला है। इस देखकर लगेगा कि ये किसी फिल्म स्टार का बंगला है। इस बंगले के अंदर जिम से लेकर सभी सुविधाएं हैं। मामले का खुलासा लोकायुक्त द्वारा उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी के बाद सामने आया है। गुरुवार सुबह लोकायुक्त टीम ने भारत सिंह हाडा के रतलाम, झाबुआ, रंभापुर में 3 घरों पर छापा मारा था।