एक चोर ने पकड़वा दी बाबूजी की ब्लैकमनी, लोकायुक्त छापे से उजागर हुआ बड़ा रहस्य

Published : Aug 02, 2019, 06:51 PM IST

ग्वालियर में लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट के एक बाबू के यहां शुक्रवार को लोकायुक्त ने छापा मारकर बेहिसाब धन-दौलत का पर्दाफाश किया है। बाबू के घर पिछले साल बड़ी चोरी हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे महज मामूली चोरी बताया था। हालांकि जब पुलिस ने चोर पकड़ा, तो बाबू की पोल खुल गई।

PREV
13
एक चोर ने पकड़वा दी बाबूजी की ब्लैकमनी, लोकायुक्त छापे से उजागर हुआ बड़ा रहस्य
ग्वालियर. शुक्रवार को लोकायुक्त ने लैंड रिकॉर्ड विभाग के बाबू संजय भागवानी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। भागवानी लंबे समय से लोकायुक्त के निगाह में थे। दरअसल, इनके यहां पिछले साल चोरी हुई थी। अंदेशा था कि चोर ढाई करोड़ रुपए ले उड़े। लेकिन भागवानी ने पड़ाव थाने में सिर्फ 4.50 लाख रुपए की FIR दर्ज कराई थी। जब चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, तो उसके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। इसके बाद भागवानी का लालच बढ़ा और उन्होंने इन पैसों को अपने साले का बताकर हक जताया था। हालांकि भागवानी यह नहीं बता पाए कि इतनी बड़ी रकम आई कहां से थी।
23
पुलिस को भागवानी पर शक बढ़ा, तो मामला लोकायुक्त तक पहुंच गया। लोकायुक्त तभी से उन पर नजर गड़ाए हुए थी। जब जानकारी पुख्ता हो गई, तो सर्च वारंट लिया गया। इसके बाद शुक्रवार को भागवानी के फूलबाग स्थित द्वारकापुरी, गांधीनगर और उनके साले के घर पर छापा मारा। पुलिस को उनके घर से प्रॉपर्टी के दस्तावेज, बैंक लॉकर और कई बैंकों में खाता होने का पता चला है।
33

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories