बारातियों से भरी कार कुएं में गिरी, 6 लोगों की मौके पर मौत..बजती रही शहनाई..नहीं सनाई दीं चीखें

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां शादी में बज रहे डीजे की जगह अगले ही पल मातम की चीखें सुनाई देने लगीं। यहां बारात में आई एक कार कुएं में गिर गई, जिसमें ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 8:34 AM IST / Updated: Dec 09 2020, 02:08 PM IST
16
बारातियों से भरी कार कुएं में गिरी, 6 लोगों की मौके पर मौत..बजती रही शहनाई..नहीं सनाई दीं चीखें

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट छतरपुर जिले के दीवान जी के पुरवा गांव में मंगलवार देर रात हुआ। जहां बारातियों से भरी कार कुएं में गिर गई। बता दें क कुआं पानी से भरा हुआ था, जिसमें वह डूब गए जब तक लोग उनकी चीखें सुनकर वहां पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चकी थी।

26


गांव के लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खुदे इस सूखे कुएं में बाउंड्री नहीं थी। साथ ही अंधेरा भी था और कार स्पीड़ में आ रही थी, जिसके चलते ड्राइवर को साइड का कुआं दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया।
 

36


इस घटना से शादी वाले घर और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते शादी में आए सभी मेहमानों और गांव के लोगों की वहां पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची महाराजपुर थाना पुलिस ने कुएं से फोर व्हीलर और अन्य तीन लोगों को जिंदा निकाला।  

46


बता दें कि महोबा उत्तरप्रदेश के स्वासा गांव से यह बारात छतरपुर जिले के पुरवा गांव में आई थी। दूल्हा और करीब सभी बाराती शादी में पहुंच चुके थे। बारात में शामिल होने वाले कार सवार ये 9 लोग आखिरी थी, लेकिन वह शादी वाले घर पहुंचने से पहले ही मौत की नींद सो गए।

56


घटना के जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्टीट कर शोक जताया। उन्होंने कहा-छतरपुर के महाराजपुर में महोबा, उत्तरप्रदेश के 6 नागरिकों की सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।

66

बता दें कि जिस जगह पर शादी हो रही थी, वहां से कुछ कदम दूर ही यह कुआं था, जहां यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos