अलग अंदाज में हुई IFS अफसर की बेटी की शादी: मां ने खुद किया डेकोरेशन, चाची-बुआ ने संभाली रसोई

भोपाल (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस की तबाही एक साल होने के बाद भी जारी है। इस महामारी की वजह से शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों को सादगी से संपन्‍न हो रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसी ही एक IFS अफसर की बेटी की शादी अनोखे अंजाद में हुई। जिसमें महज 25 लोग मौजूद थे, ना कोई टेंट वाला था और ना ही कोई खाना बनाने वाला। डेकोरेशन से लेकर रसोई का सारा काम घरवालों ने संभाल रखा था।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2020 12:24 PM IST / Updated: Dec 08 2020, 06:10 PM IST

16
अलग अंदाज में हुई IFS अफसर की बेटी की शादी: मां ने खुद किया डेकोरेशन, चाची-बुआ ने संभाली रसोई


दरअसल, आईएफएस एसएस राजपूत की बेटी अंशिका की शादी अक्षत से हुई। दोनों यूएसए में रहते हैं। इसमें आए हर 25 मेहमानों का पहला कोरोना टेस्ट हुआ, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह शादी में आए। घर के मेन गेट पर सभी की होटल एंट्री गेट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग हुई और रिपोर्ट देखने के बाद उनको फूलों से स्वागत करने की जगह एक एक सैनिटाइजर की बोतल और मास्क थमाया गया।

26

बता दें कि दुल्हन के पिता ने पहले इस शादी के लिए भोपाल की जहांनुमा पैलेस बुक किया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए घर से विवाह करने का फैसला किया। जहां दूल्हे का मंडप गैराज एरिया में बनाया गया था, तो वहीं दुल्हन का मंडप आंगन में बनाया गया था। दोनों परिवारों ने एक ही घर में बेहद सादगी से एक होटल की तरह यह शादी सपन्न की।
 

36

दुल्हन की मां ने घर का सारा डेकोरेशन किया था, किराए की जगह उन्होंने अधिकतर अपने हाथों से डेकोरेटिव आइटम्स झूमर, कलश तैयार लगाए थे। वहीं रसोई का सारा काम लड़की के चाची और बुआ ने संभाला हुआ था। सुबह की चाय से लेकर रात के खाने का इंतजाम भी इन्होंने अपने हाथ से बनाया हुआ था।

46

बता दें कि इस सादगी वाली शादी में लड़के और लड़की वाले के परिवारों की तरफ से 12-12 कपल मौजूद थे। मेहमानों का कहना था कि इस शादी में इतना एन्जॉय किया जितना हम किसी फाइव स्टार होटल में भी नहीं कर सकते थे। कई सालों बाद पुराने समय की शादी देखने को मिली जहां सारे रीति-रिवाज अच्छे से देखने को मिले। 

56


मेहमानों के लिए यह पूरी शादी ऑनलाइन टेलीकास्ट हुई थी। हल्दी-मेहंदी से लेकर बारात, डांस और फेरों तक मेहमानों ने मास्क लगाए रखा था। 

66


शादी में जितने भी मेहमान पहुंचे उनके हाथों को सैनिटाइज कराया गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos