दरअसल, आईएफएस एसएस राजपूत की बेटी अंशिका की शादी अक्षत से हुई। दोनों यूएसए में रहते हैं। इसमें आए हर 25 मेहमानों का पहला कोरोना टेस्ट हुआ, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह शादी में आए। घर के मेन गेट पर सभी की होटल एंट्री गेट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग हुई और रिपोर्ट देखने के बाद उनको फूलों से स्वागत करने की जगह एक एक सैनिटाइजर की बोतल और मास्क थमाया गया।