भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद चौक में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बस और डम्पर के बीच भिंड़त के कारण हुआ। डम्पर की टक्कर से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पहले स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हादसे की कई ऐसी तस्वीरें आई हैं जो दिल को दहला देंगी। एक मासूम अपनी मां के शव के साथ खड़ा होकर विलख रहा है तो वहीं, अक अजबनी महिला दूसरी घायल महिला की मदद कर रही है। आइए देखते हैं इस हादसे की कुछ दर्दनाक तस्वीरें।
हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि इस हादसे के बाद कई बॉडी बस में लड़क गईं। हादसा नेशनल हाईवे 719 पर एक यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत के कारण हुआ।
26
हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला के शव के सामने खड़ा उसका मासूम बेटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जबकि मौके पर मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
36
बस में फंसी महिला की लाश को कांच तोड़कर खिड़की से निकालते हुए स्थानीय लोग। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
46
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश परिवहन निगम की एक बस ग्वालियर से सवारियां भरकर बरेली के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने से आ रहे कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
56
प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बस हादसे में 7 लोगो की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा और निर्देशानुसार घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 4-4 लाख रूपये एवं घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
66
हादसे में कई अंजान लोगों ने एक दूसरे की मदद की। घायल महिला की मदद करती एक बूढ़ी महिला। इस हादसे में घायल लोगों में से 4 की हालत गंभीर बताईजा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।