एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, इंग्लिश का पेपर देने पहुंचे स्टूडेंट्स, लास्ट मिनट तक मिली एंट्री, देखें तस्वीरें

Published : Feb 17, 2022, 10:35 AM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज से बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं। पहले दिन 12वीं क्लास के इंग्लिश का पेपर है। सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था लेकिन लास्ट मिनट तक स्टूडेंट्स पहुंचते रहे। पहला दिन होने के चलते उन्हें एंट्री दी गई। पहली पाली में पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन सेंटर्स पर किया गया। छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उनका हाथ सैनिटाइज करवाकर परीक्षा हॉल में भेजा गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं। देखिए परीक्षा केंद्रों की तस्वीरें..  

PREV
15
एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, इंग्लिश का पेपर देने पहुंचे स्टूडेंट्स, लास्ट मिनट तक मिली एंट्री, देखें तस्वीरें

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आज दो साल बाद ऑफलाइन कराई जा रही हैं। पहले दिन सुबह से ही छात्रों की काफी भीड़ परीक्षा केंद्र पर देखने को मिली। परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे बच्चे काफी खुश नजर आए।
 

25

स्टूडेंट्स के साथ बड़ी संख्या में उनके माता-पिता भी उन्हें छोड़ने के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। उनका कहना है कि बच्चे ऑफलाइन एग्जाम देंगे तो वह बेहतर होगा। इससे उनकी पढ़ाई के स्तर में सुधार आएगा। छात्रों के साथ वे भी काफी खुश नजर आएं।
 

35

12वीं बोर्ड परीक्षा कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे। संक्रमित और इसके लक्षण वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग बैठक व्यवस्था होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं। जहां उनके बैठने की व्यवस्था की गई है।

45

राजधानी भोपाल (Bhopal) में कुल 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 6 संवेदनशील और 14 अति संवेदनशील केंद्र हैं। इस बार 12वीं में 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होंगे। प्रदेश में करीब 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है।
 

55

MP बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग या घायल छात्रों को कई राहत दिए गए हैं। दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग और हाथ की हड्‌डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्रों को ये राहत दी जाएगी। ऐसे छात्र लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-MP में भी बैन होगा हिजाब; शिक्षा मंत्री बोले - परंपरा का पालन घरों में करें, विरोध में उतरी कांग्रेस

इसे भी पढ़ें-Hijab row : मध्यप्रदेश के कॉलेज ने हिजाब पर लगाया प्रतिबंध, प्राचार्य की तरफ से जारी किया गया लिखित आदेश

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories