दर्दनाक हादसा: भोपाल में 150 साल पुरानी इमारत गिरी, मलबे में दब गईं दर्जनों कारें..देखिए तस्वीरें

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले दिनों से बारिश अपना कहर बरपा रही है। प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते दीवारें गिरने से हादसे हो रहे हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल की 150 साल पुरानी मोती महल (सदर मंजिल) इमारत का एक हिस्सा भरभरा के गिर गया। इससे काफी नुकसान हुआ, नीचे स्मार्ट पार्किंग में खड़ी दर्जनों कारें लबे में दब गईं।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 8:56 AM IST / Updated: Aug 31 2020, 02:49 PM IST

15
दर्दनाक हादसा: भोपाल में 150 साल पुरानी इमारत गिरी, मलबे में दब गईं दर्जनों कारें..देखिए तस्वीरें

हादसे की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत -बचाव कार्य शुरू हो गया। अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल, इमारत का इस तरह से गिरना प्रशासन की अनदेखी बताया जा रहा है। इमारत के कुछ कमरों पर अवैध कब्जा करके मजदूर रहने लगे थे। जिसके चलते यहां कोई देखरेख नहीं कर रहा था, बताया जाता है कि यहां रहने वाले मजदूर लॉकडाउन के चलते गांव गए हुए थे, जिसके चलते किसी की जान नहीं गई।

25

जैसे ही दीवार गिरी तो आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया, किसी की नई कार दब गई तो किसी की बाइक मलबे में दबी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से दीवार पूरी भीग चुकी थी, पहले भी इसका एक हिस्सा गिर चुका है। इसके बाद भी प्रशासन ने इसको अनदेखी कर दिया। लकड़ियों के सहारे इसकी दीवारें टिकी हुई थीं।
 

35


हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग अपनी-अपनी गाड़ियों की तलाश में जुट गए। एहतियात के लिए पुलिसबल तैनात किया दिया है। फिलहाल किसी भी वाहन के पान नहीं जाने दिया जा रहा है।

45


बता दें कि इस इमारत का निर्माण भोपाल की तत्कालीन नवाब कुदसिया बेगम ने 1819-1837 में करवाया था।

55


बारिश के चलते भोपाल के सदर मंजिल की पार्किंग की दीवार गिरने से काफी नुकसान हुआ है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos