हादसे की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत -बचाव कार्य शुरू हो गया। अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल, इमारत का इस तरह से गिरना प्रशासन की अनदेखी बताया जा रहा है। इमारत के कुछ कमरों पर अवैध कब्जा करके मजदूर रहने लगे थे। जिसके चलते यहां कोई देखरेख नहीं कर रहा था, बताया जाता है कि यहां रहने वाले मजदूर लॉकडाउन के चलते गांव गए हुए थे, जिसके चलते किसी की जान नहीं गई।