पापी प्यारे मियां की काली दुनिया..400 की नौकरी करने वाला बन गया करोड़पति, पुलिस दे रही VIP ट्रीटमेंट

Published : Jul 18, 2020, 03:35 PM ISTUpdated : Jul 18, 2020, 03:36 PM IST

भोपाल. नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का रैकेट चलाने वाले आरोपी पत्रकार प्यारे मियां को पुलिस ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया। इसके बाद जज ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। बता दें कि पापी प्यारे आज से 35 करीब साल पहले 400 रुपए महीने की प्राइवेट नौकरी करता था। लेकिन वह सपने करोड़पति बनने के देखता था। इसके लिए उसने राजनीतिक लोगों से संपर्क बनाने शुरू कर दिए और वह फिर पत्रकार बन गया। जिसका रौब दिखाकर उसने पैसे तो कमाए ही, साथ-साथ आरोपी ने सरकारी जमीन और कई मकानों पर अवैध कब्जा कर बेचना शुरू कर दिया। जिसके चलते उसने अपना सम्राज्य खड़ा कर लिया। यहां तक कि उसने सरकार से एक वीवीआईपी सरकारी आवास आवंटित करा लिया। जिसे काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने साल 2002 में खाली करवाया था।

PREV
17
पापी प्यारे मियां की काली दुनिया..400 की नौकरी करने वाला बन गया करोड़पति, पुलिस दे रही VIP ट्रीटमेंट

पत्रकारिता करते-करते आरोपी प्यारे मियां ने अपना खुद का अखबार 'अफकार' निकालना शुरू कर दिया। जिसके लिए उसने भोपाल विधायक विश्राम गृह के पीछे पड़ी सरकारी जमीन पर अखबार का ऑफिस बना लिया था। यहीं वह अपनी दो पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।
 

27

आरोपी से जब पुलिस ने रिमांड के दौरान पूछा की साइकिल से चलने वाला प्यारे मियां 25 साल में करोड़ों की दौलत का मालिक कैसे बन गया। तो मुस्कुराते हुए बोला-सर मेरे पास कई सालों तक पूरे मप्र की लॉटरी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप रही है। उस पैसे को मैंने प्रॉपर्टी में लगाया और इसके बाद मछली का धंधा करने लगा । फिर मैंने उस पैसे को शेयर मार्केट में भी लगाया।

37

प्यारे मियां की अवैध रुप से कमाई कर करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है। पुलिस को उसकी भोपाल के अलावा इंदौर और सीहोर में 40 से ज्यादा संपत्तियों के बारे में पता चला है। वहीं प्रशासन को इस बात का भी शक है कि आरोपी की विदेशों में भी प्रॉपर्टी हो सकती है। बता दें कि सिर्फ भोपाल में प्यारे के निशातपुरा, शाहपुरा, ऐशबाग, तलैया और श्यामला हिल्स में मकान व फ्लैट्स हैं। 

47


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी प्यारे मियां को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। क्योंकि जब आरोपी को एसआईटी ने कोर्ट में पेश किया तो उसके सिर पर पुलिस का मान सम्मान वाली टोपी लगी हुई थी। ना ही उसको कोई हथकड़ी लगाई गई थी, इससे तो ऐसा ही लगता है कि पुलिस उसको वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है।
 

57

बताया जाता है कि जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो प्यारे बोला- मेरे साथ आप लोग ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते हो। क्योंकि मैंने भोपाल पर लंबे समय तक राज किया है, मुझसे  ठीक से बात करो।
 

67

बताया जाता है कि पुलिस-एसआईटी के अलावा प्यारे मियां से इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पूछताछ कर ही है। आरोप है कि उस पर करोड़ों रुपए का टैक्ट बकाया है।

77

बता दें कि यह वह तस्वीर है जब पुलिस प्यारे मिया को कड़ी सुरक्षा घेरे में शुक्रवार करीब 2 बजे कोर्ट लेकर आई थी। इस दौरान  उसकी दो बार थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories