Published : Oct 07, 2021, 05:25 PM ISTUpdated : Oct 07, 2021, 06:35 PM IST
सतना. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। राज्य की दोनों प्रमुख्य पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें से एक नाम बेहद चौंकाने वाला है, उन्हीं में एक नाम है प्रतिमा बागरी, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने रैगांव विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। जानिए कौन हैं प्रतिमा जो बीजेपी हाईकमान की बनीं पहली पसंद...
दरअसल, रैगांव विधानसभा से जुगल किशोर बागरी भाजपा के विधायक थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। इस सीट पर जुगल किशोर बागरी के दोनों बेटे दावेदारी कर रहे थे। लेकिन प्रतिमा आखिरी वक्त पर बाजी मार गईं।
25
बताया तो यहां तक जा रहा है कि मध्य प्रदेश के बीजपी संगठन ने रैगांव सीट से पुष्पराज बागरी का नाम फाइनल करके दिल्ली भेजा था। हालांकि उनके छोटे भाई देवराज बागरी और अनुज वधु वंदना देवराज बागरी ने भी अपने पिता जुगुल किशोर की राजनैतिक विरासत पर दावा ठोंक रखा था। लेकिन दिल्ली में बैठे पार्टी हाईकमानों ने अंत समय में प्रतिमा बागरी के नाम पर मुहर लगाई।
35
बता दें कि प्रतिमा बागरी बीजेपी के महिला मोर्चा में लंबे समय से सक्रिय हैं। इसी साल कुछ माह पहले उन्हें पार्टी ने सतना जिला महामंत्री बनाया गया था। प्रतिमा को उम्मीद नहीं थी कि उनको पार्टी इतना बड़ा मौक देगी।
45
33 साल की प्रतिमा बागरी ने पढ़ाई में बीए. एलएलबी किया हुआ है। उनके पिता जय प्रताप बागरी और मां कमलेश बागरी दोनों ही जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। रैगांव विधानसभा में उनकी खासी लोकप्रियता है और इसी आधार पर वह पार्टी की पहली पसंद भी बन गईं।
55
मध्य प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी ने एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों जो नाम घोषित किए हैं। उनमें खंडवा लोकसभा के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया गया है, जबकि विधनसभा में रैगांव से प्रमिमा बागरी, जोबट से सुलोचना रावत और पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।