Published : Oct 07, 2021, 01:04 PM ISTUpdated : Oct 07, 2021, 01:43 PM IST
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां शादी के कुछ दिन तक एक पति ने अपनी समलैंगिक सच्चाई छिपाकर रखी थी। लेकिन हकीकत का पता बाद में पत्नी को आखिर चल ही गया। जब महिला ने पति का मोबाइल देखा तो वह चकित रह गई। क्योंकि उसमें पति की उसके दोस्त के साथ हैरान करने वाली फोटो जो थीं। सच्चाई सामने आने के बाद युवक पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। अब पीड़िता ने डीआईजी के पास जाकर न्याय के लिए गुहार लगाई है। पढ़िए पत्नी ने दिए पति के समलैंगिक होने के सबूत...
दरअसल, मंगलवार को इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रहने वाली महिला अंजलि (परिवर्तित नाम) डीआईजी मनीष कपूरिया के पास पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची हुई थी। जहां पीड़िता ने कहा कि 8 महीन पहले उसने एसपी और लसूड़िया पुलिस थाने में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान महिला ने अपनी पूरी कहानी और पति की करतूत भी बताई।
25
महिला ने कहा कि उसकी शादी 2015 में बैंक में नौकरी करने वाले दीपक गुप्ता से हुई थी। उसने मुझे प्यार के जाल में फंसाया और सच्चाई छिपाकर रखी। घरवालों की रजामंदी के बाद हमने शादी कर ली। मेरे परिवार वालों ने ससुराल वालों ने 10 लाख रुपए दहेज में दिए थे। लेकिन कुछ ही दिनों बात पता चला कि पति समलैंगिक है तो मैं शॉक्ड रह गई। फिर भी किसी तरह परिवार की बदनामी के कारण चुप रही और सब सहती रही।
35
महिला ने कहा कि पति समलैंगिक है यह मुझे पता था, लेकिन वह सरेआम सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ अश्लील तस्वीरें अपलोड करने लगा। जिसमें वह मुझे टैग करता था। मैंने उसकी ऐसी कई तस्वीरों को मोबाइल में देखा है जिसमें वह दोस्त के साथ संबंध बना रहा हो। पति की ऐसी नाजायज हरकतों पर उसके परिवारवाले भी उसका साथ देने लगे।
45
पीड़िता ने कहा कि एक दिन तो हद तब हो गई जब मेरे पति की उसके दोस्त कृष्णा पटेल के साथ न्यूड फोटो देखी। इसके बाद मैंने तय किया कि अब इसके साथ नहीं रहूंगी। वह अभी भी अपने दोस्त के साथ ही लिव-इन में रहता है। पति और ससुरालवाले मुझे धमकाते हैं।
55
शादी के एक साल बाद महिला के ससुराल वाले उस पर दहेज को लेकर ताने मारना शुरू कर दिया। वह देहज की डिमांड करने लगे, इतना ही नहीं बात मारपीट तक पहुंचने लगी। 2017 में अपने मायके आकर रहने लगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।