दरअसल, इन अनोखे चोरों को इंदौर शहर की तुकोगंज पुलिस ने पकड़ा है। दो हिरासत में ले लिए गए हैं, जबकि इनका तीसरा साथी फिलहाल फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह नौकर बनकर घर में एंट्री करते थे। पहले तो कई दिन तक रेकी करते कहां गहने और पैसा रखा होता है। इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे जाते थे।