दरअसल, श्यामलाल द्विवेदी रीवा जिले के त्योंथर से भाजपा विधायक हैं। यह फैसला उन्होंने सावन के अंतिम सोमवार के दिन अपने क्षेत्र के टेक नाथ शिव मंदिर में लिया। द्विवेदी ने इस दौरान कहा कि सीएम के साथ-साथ भगवान से अपने क्षेत्र की जनता के लिए भी प्रर्थना करता हूं। उन्होंने कहा शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण खतरा थम नहीं रहा है।