एक विधायक ऐसे भी: जिन्होंने CM शिवराज के स्वस्थ होने तक अन्न-जल और घर का किया त्याग, लगा ली 'समाधि'

भोपाल. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वस्थ होने की बीजेपी से लेकर आम आदमी तक दुआ कर रहा है। लेकिन इसी बीच एमपी के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने हैरान कर देने वाले फैसला लिया है, जो चर्चा का विषया बना हुआ है। विधायक ने संकल्प लिया है कि वह सीएम शिवराज के ठीक होने तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने  घर का त्याग भी कर दिया है और वह शिव मंदिर में भगवान की पूजा करेंगे। साथ ही चौहान के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक मंदिर में ही रहेंगे। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहा कोरोना पॉजिटिव हैं और वह पिछले 10 दिन से भोपाल के एक निची अस्पताल में भर्ती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 2:21 PM IST / Updated: Aug 04 2020, 07:53 PM IST
16
एक विधायक ऐसे भी: जिन्होंने CM शिवराज के स्वस्थ होने तक अन्न-जल और घर का किया त्याग, लगा ली 'समाधि'

दरअसल, श्यामलाल द्विवेदी रीवा जिले के त्योंथर से भाजपा विधायक हैं। यह फैसला उन्होंने सावन के अंतिम सोमवार के दिन अपने क्षेत्र के टेक नाथ शिव मंदिर में लिया। द्विवेदी ने इस दौरान कहा कि सीएम के साथ-साथ भगवान से अपने क्षेत्र की जनता के लिए भी प्रर्थना करता हूं। उन्होंने कहा शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण खतरा थम नहीं रहा है।
 

26

हालांकि मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे यह भी पता चला है कि कुछ लोगों ने मेरे स्वस्थ होने तक अन्न का त्याग किया है। मैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूं, उन्हें सादर धन्यवाद देता हूं। मेरी उन सभी से प्रार्थना है कि ऐसा न करें। डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा।’
 

36


वह अपने शरीपर पर भगवा धारण कर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम के स्वस्थ होने तक वे मंदिर के आश्रम में ही रहेंगे।

46


विधायक ने द्विवेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटि होने पर कहा कि देश में असुर शक्तियों का प्रकोप बढ़ रहा है। गृहमंत्री जी का जल्द ठीक होना जरूरी है।
 

56

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह मंदिर परिसर में शिव भक्ति में डूबे हुए हैं और उनके पीछे स्थानीय लोग बैठ हैं।

66


बीजेपी विधायक ने सीएम के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताई है। उन्होंने भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos