सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। कांग्रेस जब हार रही होती है तो वह बौखला जाते हैं। कमलनाथ जी वादे ज्यादा करते हैं और काम कम करते हैं, इसलिए आज उन्हें ये दिन देखने को मिला है। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति मतदान करे। कोविड से बचाव की सारी व्यवस्थाएं हैं। ये प्रजातंत्र के महत्व की लड़ाई है।