भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है,11 बजे तक 26.59% वोटिंग हो चुकी है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस के नेता सुबह से ही पूजा कर रहे हैं। अब देखते हैं कि प्रदेश की जनता किसको जीत का ताज पहनाती है। एक सप्ताह बाद पता चल जाएगा कि एमपी में शिवराज का राज बना रहेगा या कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कुर्सी मिलेगी। इसका फैसला आज मतदान कर रहे वोटर्स करने वाले हैं। जहां भीजेपी के 14 मंत्रियों के दिल की धड़कनें EVM में कैद हो जाएंगी। वहीं उपचुनाव का सबसे चर्चित चेहरा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन बीजेपी के साथ है, एमपी के लिए आज का दिन अहम है।