बताते हैं कि भूत-प्रेत के डर की वजह से लोग बीमार होने लगे तो वे गांव से पलायन कर छोड़कर चले गए। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि AsianetNewsHindi नहीं करता है, लेकिन, लोगों के कथन और वीरान गांव के हालात आपको बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में भूत प्रेत और असंतृप्त आत्माओं का डेरा है। यही वजह है कि पूरा का पूरा गांव खाली हो गया। ये गांव छतरपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर है।