दरअसल, यह कमाल किया है छतरपुर जिले के अंगरोठा गांव की महिलाओं ने, जिन्होंने करीब 100 ज्यादा लंबा मीटर को पहाड़ काटकर रास्ता बनया है। बता दें कि यह पहाड़ उन्होंने पीने के पानी के लिए काटा है। क्योंकि पहाड़ी के उस पार एक तालाब है, यहां की महिलाएं पानी भरने के लिए घूमकर जाती थीं।