साली की शादी में जीजा को बुलाना पड़ा भारी, दूल्‍हा दुल्‍हन समेत 100 लोगों को होना पड़ा क्‍वारंटाइन


छिंदबाड़ा (मध्य प्रदेश), कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते कई लोगों ने अपनी शादियां कैंसिल कर दी हैं। वहीं कुछ लोग प्रशासन की अनुमित लेने के बाद सारे नियमों का पालन करते हुए शादी कर रहे हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हो रही एक शादी दूल्हा-दुल्हन समेत घराती-बारातियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि साली की शादी में आए जीजा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 8:17 AM IST / Updated: May 28 2020, 03:01 PM IST

17
साली की शादी में जीजा को बुलाना पड़ा भारी, दूल्‍हा दुल्‍हन समेत 100 लोगों को होना पड़ा क्‍वारंटाइन

दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला मंगलवार के दिन सामने आया। जिस वक्त शादी की जयमाला रस्म चल रही थी उसी दौरान पता चला की दुल्हन के जीजा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। तो घराती और बाराती में खलबली मच गई, वह एक-दूसरे से दूरियां बनाने लगे। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शादी वाले घर रामबाग पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया। 

27

मेडिकल टीम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फौरन मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके को बैरिकेड्स कर सील कर दिया है। इसके बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। 

37

 शादी के सात फेरे भी प्रशासन ने जैसे-तैसे अपनी मौजूदगी में पूरे करवाए। दूल्हा-दुल्हन और पंडित को एक मीटर की दूरी से बिठाया गया। तब जाकर शादी की बाकी की रस्में पूरी हुईं। बता दें कि दुल्हन का जीजा सीआईएसएफ में कार्यरत है, वह दिल्ली से शादी में समारोह में शामिल होने आया था।

47

छिंदवाड़ा के कलेक्‍टर सौरभ सुमन ने बताया कि सीआईएसएफ में तैनात यह जवान 20-21 मई को दिल्‍ली से पिपरिया और जुन्नारदेव होते हुए छिंदवाड़ा आया था। होशंगाबाद जिले की सीमा पर उसकी हेल्‍थ स्‍क्रीनिंग की गई थी। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव जुन्नारदेव चला गया। वह पिछले 4-5 दिन से छिंदवाड़ा में ही था। ऐसे में परिवार के लोगों पर खतरा बढ़ गया है। 

57

मेडिकल टीम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट बनाई और उसने पूछा गया कितने लोग इस विवाह में शामिल हुए थे। 

67

मेडिकल टीम और प्रशासन ने सीआईएसएफ जवान के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्‍वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तथा पता लगाया जा रहा है कि वह किन-किन लोगों से मिल चुका है।

77

तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह जीजा की पॉजिटिव रिपोर्ट पता चलते ही दुल्हन समेत सभी मेहमान शादी हॉल से भागते नजर आए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos