पर्यटन विभाग ने MP के इन 5 शहरों में होटल बनाए क्वारैंटाइन सेंटर
मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने प्रदेश के पांच शहरों में अपने होटलों को क्वारैंटाइन सेंटर बनाए हैं। इसमें भोपाल का होटल लेक व्यू, ग्वालियर का तानसेन रेजीडेंसी, जबलपुर का कल्चुरी रेजीडेंसी, उज्जैन के होटल उज्जयिनी और रीवा का होटल विंध्य रिट्रीट शामिल हैं।