अब भोपाल में लग्जरी होटल में ठहरेंगे कोरोना संदिग्ध, एक दिन का होगा इतना किराया..देखिए पूरी लिस्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल में संक्रमण को रोकने के लिए 10 दिन का टोटल लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद भी शहर में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इन सबको देखते हुए जिला प्रशासन और कलेक्टर अविनाश लवानिया नया प्रयोग शुरू करते हुए भोपाल के 19 होटलों को प्राइवेट क्वारंटाइन सेंटर का दर्जा दे दिया है। जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में आने पर इन होटलों में अपने खर्चे पर क्वारंटाइन हो सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 3:53 PM IST
15
अब भोपाल में लग्जरी होटल में ठहरेंगे कोरोना संदिग्ध, एक दिन का होगा इतना किराया..देखिए पूरी लिस्ट

इन होटल में अपनी मर्जी से जा सकते हैं कोरोना संदिग्ध
जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा-कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जो लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं उको अब क्वारंटाइन होना जरूरी हो गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सेंटर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध कराए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को प्राइवेट क्वारंटाइन सेंटर मैं जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

25


प्रशासन की गाइडलाइन का करना होगा पालन
बता दें कि प्रशासन से प्राइवेट क्वारंटाइन सेंटर के लिए पूरी गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत क्वारैंटाइन होने के बाद व्यक्ति को अपने क्षेत्र के एसडीएम को इसकी सूचना देनी होगी। साथ ही वह जिस होटल में गया है उसका नाम बताना पड़ेगा।
 

35

इतना होगा एक दिन का किराया
जिला प्रशासन ने जिन 19 होटलों की सूची जारी की है। उनमें एक कमरे का डेली का किराया प्रतिदिन 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक है। वहीं, डबल रूम का किराया 1500 रुपए से 2200 तक निर्धारित किया गया है। यहां पर क्वारैंटाइन हुए लोगों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी व्यवस्था की गई है। इन 19 होटलों में टोटल 400 रूम क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर हैं।

45

भोपाल के इन 19 होटलों को बनाया क्वारैंटाइन सेंटर
1. होटल सैंडल वुड कोलार रोड
2. होटल राधिका पैलेस सर्वधर्म
3. होटल जलसा होशंगाबाद रोड
4. होटल ग्रांड रीजेंसी, कोलार
5. हैप्पी स्टे होटल सर्वधर्म ए सेक्टर
6. होटल राधा माधव कोलार रोड
7. होटल बम चिक गोविंदपुरा
8. होटल राजवंश बाईपास करौंद
9. होटल कमला भवन गोविंदपुरा
10. होटल पहल रेसीडेंसी गोविंदपुरा
11. होटल राजहंस रिसॉर्ट आईएसबीटी
12. होटल गणपति एमपी नगर जोन 2
13. होटल रेवा रेजीडेंसी जोन-1
14. होटल राजहंस रीजेंसी 271 जोन-2 एमपी नगर, 
15. होटल सूरज स्टेट हैंगर 
16. होटल विष्णु विलास न्यू मार्केट
17. .होटल श्री पैलेस मार्केट
18. होटल मिड सिटी न्यू मार्केट
19. होटल मिड टाउन न्यू मार्केट
 

55

पर्यटन विभाग ने MP के इन 5 शहरों में होटल बनाए क्वारैंटाइन सेंटर
मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने प्रदेश के पांच शहरों में अपने होटलों को क्वारैंटाइन सेंटर बनाए हैं। इसमें भोपाल का होटल लेक व्यू, ग्वालियर का तानसेन रेजीडेंसी, जबलपुर का कल्चुरी रेजीडेंसी, उज्जैन के होटल उज्जयिनी और रीवा का होटल विंध्य रिट्रीट शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos