भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल में संक्रमण को रोकने के लिए 10 दिन का टोटल लॉकडाउन किया हुआ है। इसके बावजूद भी शहर में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इन सबको देखते हुए जिला प्रशासन और कलेक्टर अविनाश लवानिया नया प्रयोग शुरू करते हुए भोपाल के 19 होटलों को प्राइवेट क्वारंटाइन सेंटर का दर्जा दे दिया है। जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में आने पर इन होटलों में अपने खर्चे पर क्वारंटाइन हो सकता है।