बता दें कि स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूर पप्पू और बलराम पर डीजल चुराने का आरोप लगा था। खदान में ही काम करने वाले पंडित शिवनारायण प्रताप सिंह और प्रदीप ने मिलकर दोनों मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की। जहां गाली देते हुए मजदूरों की गर्दन पर पैर रखकर बेल्ट मारते रहे। वह दर्द से कराहते रहे भैया छोड़ दो छोड़ दो हमने कोई चोरी नहीं की, हम मर जाएंगे। लेकिन फिर भी दोनों को पीटते रहे।