मुंह पर पैर रख उल्टा लटकाकर मजदूरों पर बरपाया मौत का कहर, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे..

इंदौर (मध्य प्रदेश). देश आजाद हुए 70 साल हो गए हैं, लेकिन दबंग लोग आज भी मजदूरों को गुलाम समझते हैं। इंदौर जिले से एक ऐसा इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं। जहां एक गरीब को अमीरों ने इस कदर उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा कि वह चीखता रहा, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 12:37 PM IST
14
मुंह पर पैर रख उल्टा लटकाकर मजदूरों पर बरपाया मौत का कहर, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे..


दरअसल, मानवता का शर्मसार कर देने वाली यह घटना इंदौर के  बेटमा थाना क्षेत्र का है। यहां की एक स्टोन खदान में काम करने वाले दलित मजदूर को बेरहमी से पीटा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया।

24


बता दें कि स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूर पप्पू और बलराम पर डीजल चुराने का आरोप लगा था। खदान में ही काम करने वाले पंडित शिवनारायण प्रताप सिंह और प्रदीप ने मिलकर दोनों मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की। जहां गाली देते हुए मजदूरों की गर्दन पर पैर रखकर बेल्ट मारते रहे। वह दर्द से कराहते रहे भैया छोड़ दो छोड़ दो हमने कोई चोरी नहीं की, हम मर जाएंगे। लेकिन फिर भी दोनों को पीटते रहे।

34

वीडियो में आोरपियों की दरिंदगी साफ तौर पर नजर आ रही है। किस तरह वह जानवरों की तरह मजदूरों पर कहर बरपा रहे हैं। पीड़ित परिवार के परजिनों ने इंदौर डीआईजी के पास जाकर मामले की जांच कराने की गुहार लगाई।

44


जब स्थनीय पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजनों ने डीआईजी के पास जाकर इंसाफ मांगा। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों के कार्यालय के सामने कार्रवाई मांग करते हुए धरना दे दिया। उन्होंने कहा जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे वह यही बैठे रहेंगे। महिलाओं ने अपने हाथ में न्याय दो के पोस्टर हाथ में पकड़े हुए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos