'मनरेगा में मजदूरी करके पैसा कमा रहीं दीपिका-जैकलीन', जॉबकार्ड भी बन गया..लाखों रु. भी निकल गए

खरगोन (मध्य प्रदेश). सोचिए अगर आपको पता चले कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मनरेगा में मजदूरी कर रही हैं तो क्या आप यकीन कर पाएंगे।। मध्य प्रदेश से ऐसा एक हैरान कर देने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। मनरेगा के जॉबकार्ड में दोनों एक्ट्रेस की तस्वीर लगाकर उन्हें मजदूर दिखाया गया है। इतना ही नहीं, इनके जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि भी जारी कर दी गई है। पढ़िए यह दिलचस्प मामला और देखिए एक्ट्रेस के जॉबकार्ड...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 11:17 AM IST / Updated: Oct 16 2020, 06:15 PM IST
15
'मनरेगा में मजदूरी करके पैसा कमा रहीं दीपिका-जैकलीन', जॉबकार्ड भी बन गया..लाखों रु. भी निकल गए

दरअसल, यह फर्जीवाड़ा खरगोन जिले का है। पिपरखेड़ा नाका पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर यह कारनाम किया है। इन्होंने मजदूरों के जॉबकार्ड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटो चिपका दीं। हैरानी तो तब हो गई जब इन्होंने एक पुरुष हितग्राही के कार्ड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगा दी। जिला पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि ये एक दो मामले नहीं हैं। ऐसे फर्जीवाड़े के करीब एक दर्जन कार्ड सामने आई हैं। जिन पर किसी एक्ट्रेस या मॉडल की तस्वीर लगाकर लाखों रुपए निकाले गए हैं।

25

(फोटो में - दीपिका पादुकोण का कार्ड)

मामला सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा - मामले में जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरे संज्ञान में इन दो एक्ट्रेस के अलावा और भी पहले कई के सामने आए हैं।

35

काफी दिन हो जाने के बाद जब कुछ मजदूरों के खाते में पैसा नहीं आया तो उन्होंने अपने बैंक खाते में जाकर पता लगाया। पता चला कि उनके खाते से बराबर पैसा निकाला जा रहा है। उनके नाम पर फर्जी जॉबकार्ड बन चुके हैं बन चुके हैं। जिन पर किसी और की तस्वीर लगी हुई है। लोगों का कहना है कि ऐसे काम करने वालों को सख्त सजा होनी चाहिए। इन लोगों ने हमारे खून पसीने की कमाई का हक मारा है।
 

45

खरगोन जिले के एक हितग्राही हैं सुनील कुमार। इन्होंने बताया कि मेरा और पत्नी का मनरेगा में जॉबकार्ड बना हुआ है। मेरे खाते में तो बराबर पैसे आ रहे थे, लेकिन पत्नी के जॉबकार्ड पर दीपिका पादुकोण का फोटो लगाकर रुपया निकाला जा रहा था। इन्होंने हजारों रुपए की चपत लगाई है।

55

तस्वीर में देखिए वह मजदूर जो अपना मनेरागा जॉबकार्ड दिखा रहे हैं। लेकन उन्होंने पैसा नहीं निकाला है, उनकी कार्ड पर किसी और की फोटो लगाकर यह फर्जीवाला बहुत पहले से खरगोन जिले में किया जा रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos