Published : Oct 16, 2020, 02:59 PM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 04:05 PM IST
भोपाल/जलगांव. महाराष्ट्र के जलगांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों को दर्दनाक तरीके से कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मासूम भाई-बहनों के शव एक खेत से पुलिस ने बरामद किए। मृतकों में 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चों के माता पिता मध्यप्रदेश गए हुए थे। पढ़िए पुलिस ने गांव को क्यों किया सील...
दरअसल, यह खौफनाक घटना शुक्रवार सुबह रावेर तहसील के बोरखेड़ा गांव में हुई। हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब गांव के ही एक किसान ने अपने खेत में चारों शव एक दूसरे के ऊपर पड़े हुए देखे। मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं।
24
पुलिस ने बताया कि चारों बच्चों के कुल्हाड़ी से बुरी तरह काटा गया है। मृतक बच्चों की पहचान सरिता (12), रावल (11), अनिल (8) और सुमन (3) के रूप में हुई। काफी दिनों से यह चारों बच्चे अकेले घर में रह रहे थे। इनके माता पता अपने पैतृक स्थान खरगोन-मध्यप्रदेश गए थे।
34
पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही गांव की सीमा को भी सील कर दिया गया। फिलहाल मौके जिला पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं। वहीं पुलिस ने पूरे गांव के लोगों के बयान लेने शुरू कर दिए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
44
मामले की जांच कर रहे जिले के उप विभागीय पुलिस अधिकारी नरेंद्र पिंगले ने बताया कि इस जघन्य वारदात के पीछे किसका हाथ है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। वहीं बच्चों के माता-पिता को भी इस बात की सूचना दे दी गई है। (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।