बता दें, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान मृतका सिमरन के हाथ में मोबाइल था। मलबे में दबे होने के बावजूद उसने अपने भाई फैजल और परिवार से बात की थी। इस बातचीत में परिवार ने उससे कहा था हिम्मत रखना, घबराना नहीं, तुमको बाहर निकाल लिया जाएगा। सिमरन ने कहा था- भाई आहिल बहुत रो रहा है। वह मेरी गोद में है। पता नहीं हम निकलेंगे या नहीं। इसके बाद संपर्क टूट गया। देर रात दोनों के शव निकाले गए।