महिला से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने शादी के 8 साल बाद भी बच्चा नहीं होने को लेकर हुए विवाद के बाद पति को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि पति-पत्नी में रोज बच्चे को लेकर विवाद होता था। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयराज सोलंकी मौके पर पहुंचे। जहां गंभीर रूप से घायल तोपसिंह को जिला अस्पताल रैफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, मृतक के तहसीलदार सुनील करवरे ने बयान ले लिये हैं।