शहीद बेटे का शव ताबूत में देख बिलख पड़ी मां, CM के गले लग मनाने लगी मातम..बोली-इकलौता बेटा भी चल गया

सतना (मध्य प्रदेश). जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश का वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी का आज उनके पैतृक गांव पड़िया में किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान अपने मंत्रियों के साथ जवान को अंतिम विदाई देने के लिए उसके घर पहुंचे। जहां उन्होंने  शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2020 11:17 AM IST / Updated: Oct 07 2020, 05:00 PM IST
110
शहीद बेटे का शव ताबूत में देख बिलख पड़ी मां, CM के गले लग मनाने लगी मातम..बोली-इकलौता बेटा भी चल गया

शहीद धीरेंद्र का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह गांव में प्रवेश किया तो लोगों ने 'शहीद धीरेंद्र अमर रहे' के नारे और भारत माता की जय के नारे लगाएं। वहीं पार्थिव देह जैसे ही घर पहुंचा तो परिजन अपने लाल को ताबूत में देखकर बिलख पड़े। मां और पत्नी जोर-जोर से दहाड़े मारकर रोने लगे। 

210


शहीद धीरेंद्र का पार्थिव शरीर लखनऊ से मंगलवार को शाम 6 बजे सड़क मार्ग से रवाना हुआ रात 2 बजे लगभग सतना पहुंचा, यहां से आज सुबह 6 बजे सीआरपीएफ के जवान धीरेंद्र के पार्थिव शरीर को उनके गांव लेकर पहुंचे थे।

310

तिरंगे में लिपटे शहीद जवान धीरेंद्र त्रिपाठी के पार्थिव शरीर को लेकर आए सीआरपीएफ के जवानों और पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी। 
 

410


बता दें कि जवान धीरेंद्र त्रिपाठी के पिता कमलेश त्रिपाठी भी सीआरपीएफ में हैं जो बालाघाट में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम फोन पर उनको बेटे के शहीद होने की खबर मिली थी। साथ ही बताया कि धीरेंद्र मार्च के महीने में छुट्टी पर घर आया था, वह जल्दी ही आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी शहादत की खबर आ गई।

510


पुलवामा में  सोमवार को सीआरपीएफ की 110 बटालियन ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे। उसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। इनमें जवान धीरेंद्र त्रिपाठी भी शामिल था।
 

610

धीरेंद्र की शादी करीब सात साल पहले रीवा जिले के कर्चलियान में हुई थी। जवान का एक तीन साल का बेटा भी है।

710


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद को श्रद्धा निधि भेंट करन के साथ कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत पर हम सभी प्रदेशवासियों को गर्व है। अमर शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी हम सभी की स्मृतियों में जीवित रहें, इसके लिए हम जवान के नाम पर एक संस्थान का नाम भी रखेंगे। शहीद धीरेंद्र जी की पत्नी, मेरी बहन अब सिर्फ पड़िया की बेटी नहीं, पूरे मध्यप्रदेश की बेटी है।

810

शहीद को अंतिम विदाई के दौरान जवान के बेटे को गोद में रखे खड़े रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

910


पत्नी को तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि जल्द आने का कहकर गए धर्मेन्द्र सच में लौटे तो जल्द ही लेकिन इस तरह।

1010


वीर सपूत शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी के दो साल के बेटे ने अपने पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos