लॉकडाउन में फंसे बेटों के आने की खबर सुन खुश थे मां-बाप, जब घर पहुंची 3 लाशें तो हर कोई रो पड़ा

सागर (मध्य प्रदेश). एक तरफ जहां लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो रही है। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में फंसे लोग घर जाते वक्त हादसे के शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के सागर में हुआ है। जहां तीन युवकों की घर पहुंचने से पहले दर्दनाक मौत हो गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 2:46 PM IST
15
लॉकडाउन में फंसे बेटों के आने की खबर सुन खुश थे मां-बाप, जब घर पहुंची 3 लाशें तो हर कोई रो पड़ा

दरअसल, भीषण हादसा सागर-दमोह मार्ग पर रविवार को गढ़ाकोटा में हुआ। जहां तेज रफ्तार आ रहे एक डीजल टैंकर ने पीछे से इनोवा कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार सावार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों दोस्त थे, जिसमें दो तो चचेरे भाई थे।

25


बता दें कि हादसे में मारे जाने वाले तीनों युवकों की पहचान जितेंद्र शुक्ला (40), प्रमोद शुक्ला और सुनील तिवारी (36) के रूप में की गई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले थे।

35

बता दें कि तीनों लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद मुंबई से अपने घर लौट रहे थे, घरवाले उनका आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब उनको पता चला की उनके बेटों की हादसे में मौत हो गई तो वह पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजन चीखने-चिल्लाते हुए विलाप करने लगे।

45

चश्मीदीदों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि मृतकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं टैंकर और कार को हटाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
 

55

फिलहाल पुलिस टैंकर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका पता लगाने में जुट गई है। आरोपी टक्कर मारने के बाद घटना स्थल से फरार हो गया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos