एरोड्रम थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को चिह्नित किया है। लेकिन उनको पुलिस ने अभी गिरफ्तार नहीं किया है। चिह्नित किए इन दो युवकों में से एक मृतक आरक्षक ज्योति प्रसाद की बेटी का दोस्त है, जिसका नाम डीजे बताया जा रहा है। पड़ोसियों का एक युवक के बारे में कहना कि दोनों की दोस्ती को लेकर आरक्षक ने विरोध किया था। लेकिन बेटी इसके बाद भी उससे मिलती रही। इसके अलावा पुलिस को एक लेटर भी मिला है। जिसमें बेटी ने पिता पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। इस लिहाज से बेटी पर ही शक है कि कहीं उसने हो तो नहीं अपने माता-पिता को मरवा डाला हो