तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ड्रग का कारोबार कर नशा सप्लाई करने वाली ड्रग आंटी के बेटे यश जैन इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इंदौर में पकड़ाई हाई प्रोफ़ाइल ड्रग माफिया आंटी प्रीति जैन का बेटा भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता ? कई भाजपा नेताओ से उसकी नज़दीकी, फ़ोटो , कार्यक्रमों में मौजूदगी, ख़ुद बया कर रही है कि ड्रग माफ़ियाओ व सारे माफ़ियाओ को पिछले कई वर्षों से किसका संरक्षण मिलता रहा है।