दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह विदिशा जिले में स्थित हलाली डैम के पास बने एक कुंड में हुआ। जहां भोपाल अशोका गार्डन निवासी 5 दोस्त संडे होने के कारण पिकनिक मनाने के लिए गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह पिकनिक उनके लिए मौत तक ले जाएगी। जिसमें से उनके तीन साथी हमेश-हमेशा के लिए दुनिया छोड़ जाएंगे।