- Home
- States
- Other State News
- दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे से निकाले 2 बच्चों की मौत...
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे से निकाले 2 बच्चों की मौत...
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबे 2 बच्चों समेत 3 लोगों को निकाल लिया गया है। रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों मासूमों की इलाज के दौरान मौत हो गई।अभी फिलहाल बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों और गाड़ियां दबे होने की अंशाका बताई जा रही है। जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा सोमवार 11 बजे के आसपास हुआ, जहां आजादपुर सब्जी मंडी इलाके के मलका गंज में अचानक एक पांच मंजिला मकान ढह गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत के ढहते ही बहुत तेज आवाज सुनाई दी। जैसे कोई बड़ा धमाका हो गया हो।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इमारत गिरते ही महलवे से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। युवक को फौरन पास के अस्पातल में भर्ती किया गया है। हालांकि अभी तक किसी की मरने की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि जहां पर यह इमारत गिरी है, वहां लोगों की चहल पहल होती हैं। क्योंकि पास में ही सब्जी मंडी थाना का इलाका है। इतना ही हनीं इमारत कि ग्राउंड फ्लोर पर एक दूध की दुकान थी। जिसमें कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।
जब यह बिल्डिंग गिरी तो दर्जनों गाड़ियां नीचे खड़ी हुईं थीं, जिसके चलते मलबे में यह वाहन दब गए। हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि इऩ गाड़ियों के अंदर लोग थे या नहीं। वहीं पुलिस और दमकल का बचाव और राहत का कार्य जारी है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली में तेज बारिश के बाद नरेला में एक पुरानी इमारत गिरी थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- बेहाद मार्मिक खबर: पिता की सांसे थमते ही बेटी की मौत, बापू के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सकी...
यह भी पढ़ें- एक सेल्फी से 3 दोस्तों की मौत: 2 परिवार के इकलौते बेटे थे, एक की भाई के सामने गई जान और वो कुछ नहीं कर सका